रेलवे मंडल अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सदैव तत्पर रहता है। इसी कड़ी में मंडल के दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन के कोचों में पानी भरने के लिए क्यूक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है। इस मशीन से 24 कोचों में मात्र 10 मिनट में पानी भर जाएगा। इस प्रणाली के उपयोग से न केवल पानी की बर्बादी पर नियंत्रण किया जा सकेगा बल्कि काफी कम समय में ट्रेन के कोचों में पानी भरा जा सकेगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि क्यूक वाटरिंग सिस्टम तीन उच्च दबाव वाले पंप शामिल हैं जो प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेंट को पानी की आपूर्ति करते हैं।
इस संयंत्र के संचालन के लिए इसमें अग्रिम स्वचालन व नियंत्रण प्रणाली भी है जिसमें पंपों की क्रमिक शुरूआत के साथ-साथ प्रत्येक पंप के लिए परिवर्तनशील गति नियंत्रण शामिल है। इस सिस्टम का कंट्रोल रिमोट ऑपरेशन के लिए मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाला समय पहले की व्यवस्था की तुलना में काफी कम है, अब 24 कोच वाली ट्रेनों को पूरी तरह से पानी देने में केवल 10 मिनट का समय लगता है । इससे मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालन में सुधार में भी मदद मिलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.