पुलिस ने डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव से डकैती की साजिश कर रहे चार डकैतों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देसी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार डकैतों में सिमरा निवासी सुजीत कुमार, नारायणपुर निवासी नवीन कुमार सिंह, धोधना निवासी लखिन्द्र कुमार उर्फ सिकंदर व राजकिशोर मुखिया का नाम शामिल है। गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी हरकिशोर राय ने की है। बताया कि गिरफ्तार लखिन्द्र के निशानदेही के आधार पर चक्का मझौलिया गांव में विगत दिन हुए डकैती में लूटे गये एक पर्स को मिरचईया गांव से बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि राजकिशोर मुखिया पर मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.