सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रुन्नीसैदपुर बिजली ऑफिस के समीप एक चार चक्का वाहन ने सड़क के किनारे लगे एक ट्रक में टक्कर मार दी। उक्त घटना में 6 लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए। जख्मी सभी युवक को स्थानीय लोगो के सहयोग से पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हालांकि दो युवकों की स्थित गंभीर देखते हुए एसकेएमसीच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है।
दोनों युवकों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रूदौली निवासी मो गुलाम के पुत्र मो तारिक और रतवारा भासेपुर निवासी चालक मो हाशिम के पुत्र मो रहमद के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची निसरपुर थाना पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है। वही शक के आधार पर पुलिस ने अन्य चार युवकों के मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले गई है।
वहीं, बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदाह में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायल तीनों युवकों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे स्थानीय चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है। तीनों जख्मी युवक को के पहचान में पुलिस जुटी हुई है।
तत्काल दोनों बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों नशे की हालत में थे और जबरदस्त टक्कर हुई है। घटना कमलदह सिंडीकेट बैंक के पास की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.