वारदात:चुनाव से एक दिन पूर्व वोट मांग रहे जिप प्रत्याशी के पोते को मार दी गोली

सीतामढ़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जख्मी का इलाज करते चिकित्सक। - Dainik Bhaskar
जख्मी का इलाज करते चिकित्सक।
  • तीन चार साथियों के साथ जयनगर बाजार में वोट मांगने गए थे

पंचायत चुनाव के दसवें चरण के तहत जिले में बुधवार को आयोजित होने वाले मतदान से एक दिन पूर्व ही अपराधियों ने वोट मांग रहे प्रत्याशी समर्थक को गोली मार जख्मी कर दिया है। जख्मी को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से जिप प्रत्याशी बच्चिया खातून के पौत्र सह सहोरवा वार्ड 16 निवासी अब्दुल रजा के 23 वर्षीय पुत्र समीर रजा के रूप में की गई है। लोगों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अपने तीन चार साथियों के साथ जयनगर बाजार में वोट मांगने गए हुए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और समीर पर फायरिंग कर दी।