नगर क्षेत्र के डुमरा रोड स्थित शांति नगर में एसएलके कॉलेज की वीरान पड़ी तीन एकड़ आठ डिसमिल भूमि पर प्राचार्य प्रो. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने कॉलेज के कर्मी नागेंद्र प्रसाद के साथ विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य पं. दीनबंधु झा ने मंत्र उच्चारण एवं वैदिक रीति से विधिवत पूजा संपन्न करवाई। इस दौरान महाविद्यालय के प्रमुख शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो. सिन्हा ने बताया कि महाविद्यालय एक छोटे से भवन में चल रहा है, जहां इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक के सभी विषयों में प्रतिष्ठा की पढ़ाई होती है।
साथ ही बीसीए एवं एनटीटी की पढ़ाई भी होती है। लगभग 11 हजार विद्यार्थी कॉलेज में अध्यनरत हैं। उन्होंने कहा कि विगत पांच दशकों से काॅलेज का नवनिर्माण नहीं हुआ हैै। कहा कि शांति नगर स्थित भूमि आज भी पानी एवं जलकुंभी से भरा पड़ा है। काॅलेज की भूमि अतिक्रमित की जा रही थी, जिस कारण इसके उपयोग को कार्य करने का निर्णय लिया गया है। यहां कला भवन, विज्ञान भवन, परीक्षा भवन के साथ ही ऑडिटोरियम बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अभी वर्तमान में मिट्टी भराई एवं बाउंड्री का काम शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. निखत फातिमा, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. चंद्र भूषण, डॉ. संजय कुमार, सुनील कुमार, प्रो. चंदन कुमार सिंह, डॉ. संजय कुमार, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. मृत्युंजय कुमार प्रसाद, प्रो. आलोक कुमार यादव, प्रो. स्वाति कुमारी, प्रो. सानूवर अली, प्रो. सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.