सूरत ठाकुर उमवि बलहा मनोरथ का मामला:प्रभारी एचएम व कनीय शिक्षक में प्रभार को ले आरोप-प्रत्यारोप

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कनीय शिक्षक पर जबरन पत्र लिखवाने का लगाया आरोप

विधानसभा में उठे सवाल के बाद हाईस्कूलांे में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने कनीय शिक्षकों को बार-बार प्रभार साैंपने के लिए अल्टीमेटम दिया जा रहा है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने बार-बार स्मार पत्र जारी कर 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया। लेकिन, तीन माह बाद भी तीन कनीय शिक्षकाें द्वारा अब तक प्रभार नहीं साैंपा गया है। अब जिले के सूरत ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा मनोरथ बाजपट्‌टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक से कनीय शिक्षक द्वारा जबरन प्रधानाध्यापक के पद से मुक्ति संबंधी जबरन पत्र लिखवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने आरडीडीई को पत्र भेजकर जबरन लिखवाएं गए प्रधानध्यापक के कार्य से मुक्ति संबंधी पत्र को स्वीकार नहीं किए जाने की गुहार लगाई है। जबकि कनीय शिक्षक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के आरोप को गलत बताया है। स्वेच्छा से प्रधानाध्यापक के पद से मुक्ति संबंधी आवेदन लिखने की बात कही है।

4 माह पूर्व 11 हाईस्कूल के शिक्षकों को था अल्टीमेटम

जिले के 11 हाई स्कूलों में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने कनीय शिक्षकों को गत 5 मार्च 2021 को 24 घंटे के भीतर अपना प्रभार वरीय शिक्षकों को सौंपने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद दुसरा अल्टीमेटम पत्र 3 अप्रैल को भेजा गया है। जिसमें सभी शिक्षकों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के भीतर प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है। डीईओ सचिंद्र कुमार ने इन हठी शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।

डीपीओ ने कहा- मामले की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी

^पूर्व एचएम व कनीय शिक्ष सुधीर कुमार ने एचएम के पद से मुक्त करने संबंधी पूर्व से आवेदन पर जबरन हस्ताक्षर कराया गया है। इसे लेकर आरडीडीई को अवगत कराते हुए उक्त आवेदन का रद्द करने की गुहार लगाई है। - सरोज कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सूरत ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा मनोरथ, बाजपट्‌टी।

^प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक से मुक्त करने संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर स्वेच्छा से किया है। हस्ताक्षर के दौरान तीन-चार शिक्षक भी थे। यह आरोप गलत है। - सुधीर कुमार, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक, सूरत ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहा मनोरथ, बाजपट्‌टी।
^माध्यमिक डीपीओ का प्रभार तुरंत लिया हूं। इस संंबंध मंे जानकारी ली जा रही है। मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. अमरेंद्र पाठक, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, सीतामढ़ी।

खबरें और भी हैं...