हादसा:मदनपुर हरिजन कॉलोनी में करंट से बच्चे की मौत

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • खेलने के दौरान घर में लटके तार की चपेट में आया

थाना क्षेत्र के मदनपुर हरिजन कॉलोनी में बुधवार की सुबह खेलने के दौरान घर में लटकी बिजली के तार के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुकेश राम के 5 वर्षीय पुत्र दीवान कुमार के रुप में की गई है। घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर की ओर निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे दीवान अपने घर मे खेल रहा था। जंहा एक बिजली का तार टूट कर लटका पड़ा था। जिसे वह लेकर खेलने का प्रयास किया। लेकिन, वह उस तार को जैसे ही पकड़ा की वह थरथराने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कुछ ही क्षणों में उसकी स्थिति गंभीर हो गई। और वह गिर गया। ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।