मांग:चीनी मिल से किसानों के बकाए के भुगतान की मांग

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • चीनी मिल बंद रहने से पार्ट-पूर्जा भी खराब हो गए

किसान मोर्चा की ओर से बयान जारी कर चीनी मिल से जुड़े किसानों के बकाया का भुगतान करने की मांग की है। कहा गया है कि मिल चलाने का नकली दावा पेश कर प्रबंधन किसानों के बकाए व बैंक के बकाए से बचना चाह रही है। निलामवाद को खत्म करना चाह रही है। आगामी सीजन के लिए सरकारी सहयोग के नाम पर रुपया लेना चाह रही है। किसान मोर्चा ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सरकार बकाए का भुगतान चीनी मिल पर कार्रवाई करके अविलंब कराएं। साथ ही बैंक के बकाये राशि का भुगतान भी चीनी मिल का नीलामी कर करवाई जाए, तभी किसानों का भला होगा। मोर्चा नेताओं ने जिले के सभी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कोई भी राजनेता आए, तो चीनी मिल के बारे में वस्तुस्थिति से अवगत कराएं न कि चीनी मिल को चालू कराने के नाम पर किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय करें। क्योंकि जब तक बकाए का भुगतान नहीं होगा। चीनी मिल चलाना असंभव है। विगत वर्ष चीनी मिल के बंद रहने से पार्ट पूर्जा भी खराब हो गया है।

खबरें और भी हैं...