प्राथमिकी:भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने वाले लोगों पर करें प्राथमिकी दर्ज

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

क्षेत्र में आवास योजनाओं को लेकर अनुमंडल कार्यालय में आवास सहायकों एवं आवास पर्यवेक्षकों की बैठक एसडीओ नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के नानपुर एवं सुरसंड प्रखंड के आवास सहायकों एवं पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीओ श्री कुमार ने आवास योजना का राशि लेने के बावजूद भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने का दिशा निर्देश दिया। कहा कि ऐसे लोगों से आवास का निर्माण जल्द पूरा कराएं, नहीं तो उनपर प्राथमिकी दर्ज होगी।

खबरें और भी हैं...