शहर स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में महिला प्रधानाध्यापिका की पदस्थापना की मांग को लेकर स्कूल के छात्राएं अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें छात्राओं ने गर्ल्स स्कूल में महिला शिक्षक व एचएम के नहीं रहने से असहज महसूस करने की बात कही गई है। छात्राओं ने एसडीओ को अवगत कराया कि स्कूल में कुल 11 शिक्षक हैं। जिसमें मात्र एक शिक्षिका है। शिक्षिका हमेशा अवकाश पर रहती हैं। इसीलिए स्थानीय एलएम हाईस्कूल से एचएम की योग्यता रखने वाले किसी वरीय शिक्षिका को प्रोजेक्ट गर्ल्स इंटर स्कूल में स्थानांतरित कर एचएम बनाया जाए। इस संबंध में छात्राओं ने बताया कि अगर स्कूल में महिला एचएम का पदस्थापन नहीं किया गया, तो वे चरणबद्ध आंदोलन छेड़ने को विवश होंगी।
छात्राओं की मांग पर विचार करते हुए एसडीओ नवीन कुमार ने मामले की तुरन्त जांच करने का आदेश बीईओ पुपरी को दिया है। एसडीओ को मांग पत्र सौपने वालों में छात्र नेता मृत्युंजय झा, राज राजेश्वर के अलावे स्कूल की छात्रा फातमा खातून, सुरैया परवीन, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, माला कुमारी, पूजा, रौशनी, रुपाली,इंद्राणी, रोजी खातून, आरती, निशा, कैफीया, खुशबू, मुस्कान, जूही, खुशी, सीता कुमारी, अमीषा, सपना, नन्दनी कुमारी आदि उपस्थित थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.