हिंदराइज संस्था के संस्थापक सह चार्टर्ड एकाउंटेंट नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद से कोरोना राहत को लेकर चलाई जा रही योजनाओं पर वार्ता की। इस दौरान श्री कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना मरीजों के लिए सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे स्वास्थ्य सहायता केंद्र चलायी जा रही है। डुमरा में संचालित इस स्वास्थ्य सहायता केंद्र में 50 से अधिक वालंटियर्स कार्य कर रहे हैं। महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए अगले 30 दिनों में 60 से 80 लाख रुपए खर्च करने की योजना बनाई जा रही है।
इसमें वे अपने पूरे जीवनकाल में अर्जित बचत का उपयोग करेंगे। सहायता सामग्रियों जैसे-दवा, मास्क, सेनेटाइजर मशीन, पीपीई किट, इंजेक्शन, फेस शील्ड आदि को सरकारी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि इस विपदा की घड़ी में गरीबों व असहाय लोगों की मदद करना बेहद जरुरी हो गया है। हर कोई विवश नजर आ रहा है। मानवता की रक्षा के लिए सबों के सहयोग से बड़ा अभियान शुरु किया जा रहा है। वहीं, स्वामी परिपूर्णानंद ने कोविड से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर आयुर्वेदिक सलाह दिया। साथ ही शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए योग करने की सलाह दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.