सीतामढ़ी में आज और कल यानि 26 व 27 मार्च 'सीतामढ़ी महोत्सव' का आयोजन किया गया है। डीएम सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को इसे लेकर होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बताया कि 26 मार्च की संध्या मुख्य समारोह का उद्घाटन होगा। उसी दिन हास्य कवि सम्मेलन होगा। संध्या छह बजे से नालंदा संगीतकला विकास संस्थान, पटना की डॉ प्रियंका कश्यप सुगम संगीत, तो नई दिल्ली की कविता ठाकुर कत्थक की प्रस्तुति देंगी। 27 मार्च की संध्या चार बजे से उर्दू सेमिनार सह मुशायरा, तो संध्या 6 बजे से अमर आनंद एवं प्रिया राज एंड टीम, पटना की मोनी झा सहित अन्य कई कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
उक्त पूरा कार्यक्रम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में होगा। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए डीएम द्वारा 12 समितियों का गठन किया गया है। समीक्षा के दौरान डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अतिथि कलाकारों के आवासन व खान-पान की व्यवस्था, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन, वाच टॉवर, एम्बुलेंस, डस्टबिन व साफ-सफाई आदि को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.