गिरफ्तारी:हत्या मामले के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बसबिट्‌टा बाजार के समीप छापेमारी कर हत्या मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला के बलरा थाना के बलरा गांव निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र निरंजन कुमार के रुप में की गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से थाने पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है। स्थानीय थाने के एसआई रामाशंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुणे (महाराष्ट्र) के शाश्वत थाना कांड का प्राथमिकी अभियुक्त था। आरोपी पर शराब के नशे में मकान मालिक की हत्या कर फरार होने का आरोप लगा है।