सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाने में एक तत्कालीन सीओ समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़ित ने तत्कालीन सीओ और पटीदारों पर करोड़ों की संपति हड़पने का आरोप लगाया है। वहीं वर्तमान सीओ और सीओ कार्यालय के कर्मी पर भू-अर्जन विभाग से 60 लाख रुपए की अवैध निकासी का भी आरोप लगाया है। इसके कुछ दस्तावेज भी पीड़ित ने एसपी को सौंपा है।
दरअसल, पुपरी थाना क्षेत्र के झझिहट गांव निवासी उज्जवल प्रकाश वर्मा ने अपनी संपत्ति हड़पने व दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एसपी हर किशोर राय को आवेदन दिया था। एसपी ने स्थानीय थाना को सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इसमें तत्कालीन सीओ ऋचा कमल और पटीदार झझिहट निवासी रघुवंश प्रसाद वर्मा, कैलास प्रसाद वर्मा, कार्तिक कुमार वर्मा, वीणा देवी, ऋषभ वर्मा को आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि पीड़ित उज्ज्वल प्रकाश के पिता उमेश प्रसाद वर्मा की मृत्यु के बाद इन सभी आरोपियों द्वारा उनके मां से साथ मारपीट कर घर से भगा दिया गया। फिर पिता के हिस्से की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए मृतक का जाली हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर कैलाश वर्मा एवं रघुवंश प्रसाद वर्मा ने वर्ष 2002 में अंचल कार्यालय पुपरी से फर्जी तरीके से दाखिल खारिज और फर्जी बटवारा वाद प्रस्तुत किया।
प्राथमिकी में बताया गया कि तत्कालीन सीओ ऋचा कमल के साथ मिलकर अपराधिक साजिश के तहत फर्जी बंटवारा को अंजाम दिया। इधर आकर उक्त सभी लोगों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर वर्तमान सीओ के साथ मिल भू-अर्जन विभाग से 60 लाख रुपए से अधिक की फर्जी तरीके से निकासी की है। थानाध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सही पाए जाने पर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.