अयोध्या से आने वाली श्रीराम बारात की भव्य स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रीराम सांस्कृतिक शोध संस्थान व आस्था सर्किट के अध्यक्ष डाॅ. राम औतार शर्मा के मार्गदर्शन व शिव प्रसाद जायसवाल संयोजकत्व में पुनौराधाम से डोला विश्राम स्थली पंथपाकड धाम पहुंचेगी। वहां श्री राम विवाह शोभा यात्रियों का 9 दिसम्बर को फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। इसकी जानकारी मिथिला राघव परिवार सेवा न्यास पुनौराधाम के सदस्य राम शंकर शास्त्री ने दी। उन्होंने कहा कि बारात शोभा यात्री दर्शन पूजन के बाद अल्पाहार लेकर वहां से रेलवे स्टेशन परिसर में जानकी उद्भव झांकी का दर्शन करेंगे। जहां स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद द्वारा गुलाब का फूल देकर उनका अभिनंदन करेंगे। यहां से बाराती जानकी प्राकट्य स्थली पुनौराधाम पहुंचकर भोजन व विश्राम करेंगे। इस दौरान महिला भक्त मंडली द्वारा मनोहारी गीत के साथ हंसी ठिठोली करेंगी।
पुनौराधाम में भोजन व विश्राम करेंगे
प्रेक्षागृह में होगा अभिनंदन समारोह
बारातियों के लिए पुनौराधाम स्थित सीता प्रेक्षागृह में अभिनंदन समारोह होगा। महंथ कौशल किशोर दास की अध्यक्षता आयोजित अभिनंदन समारोह में साहित्यिक पाक्षिक पत्रिका “एक नयी सुबह” के सीता विशेषांक के सर्वश्रेष्ठ तीन लेखकों क्रमशः डाॅ. मृदुला सिन्हा, डा अमर सिंह व डा परमेश्वर भक्त को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा।
सीता घाट पर होगी लक्ष्मणा आरती
श्री सीता जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के संयोजक द्वारा सीता घाट पर आयोजित लक्ष्मणा आरती में बाराती शामिल होंगे। यहां सीता की सहेली के रूप में प्रख्यात इस पवित्र नदी पूजन के साथ महाआरती की जाएगी। यहां मंदिर में विराजमान श्री राम जानकी के दिव्य मूर्ति का दर्शन पूजन कर पुनः रात्रि भोजन व विश्राम के लिए पुनौराधाम लौट आएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.