टीकाकरण:नानपुर में आज छह जगहों पर होगा टीकाकरण

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सीतामढ़ी के निदेशानुसार गुरुवार, 15 जुलाई को 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवीड-19 टीकाकरण का मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी बीडीओ चन्द्रमोहन पासवान ने दी है। उन्होंने बताया कि पंडौल बुजुर्ग पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूदौली, नानपुर दक्षिणी पंचायत के मध्य विद्यालय नानपुर दक्षिणी, कोईली पंचायत के सामुदायिक स्थान बेंगहा टोला व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166, मझौर पंचायत के संत राम दास कुटीर प्राथमिक विद्यालय व रायपुर बीआरसी में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गई है।