जागरुकता अभियान:वाटर फॉर पीपल संस्था ने कमरौली गांव में टीका लेने को चलाया जागरुकता अभियान

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड क्षेत्र के कमरौली पंचायत के कमरौली गांव स्थित वार्ड 2 में वाटर फॉर पीपल संस्था के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका लेने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने एवं समय-समय पर साबुन से हाथों को धोते रहने के फायदों के बारे में भी बताया गया। वहीं, खुले में शौच के बजाये शौचालय का उपयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। इस दौरान विभिन्न समुदाय के लोगों से मिलकर कोरोना टीका के बारे में फैलाये जा रहे भ्रान्तियों को भी दूर किया गया। टीका लेने पर बुखार एवं कमजोरी का लक्षण हाेने की बात पर संस्था के फील्ड फैसिलिटेटर मो. मासुम असगर ने लोगों को वीडियो व ऑडियो के माध्यम से जागरुक किया। बताया कि टीका लेने पर बुखार जैसे लक्षण होना सामान्य बात है। इससे घबड़ाये नहीं, स्वयं टीका लें एवं दूसरों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। मौके पर शत्रुघ्न कुमार, खुशबु कुमारी, पंचायत प्रतिनिधि सत्रुघन दास सहित ग्रामीण मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...