परीक्षा:12वीं में नामांकन नहीं होने पर आंतरिक परीक्षा नहीं दे पाएंगे

सीतामढ़ी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रामअवतार राजकिशाेर माधुरी यादव इंटर महाविद्यालय में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियाें की बैठक प्रभारी प्राचार्य डाॅ. राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अायाेजित की गई। इस अवसर पर काेराेना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए महाविद्यालय संचालित करने का निर्णय लिया गया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि 12वीं कक्षा में नामांकन का कार्य शुरू है। उन्हांेने संबंधित छात्र छात्राओं काे ससमय नामांकन कराने का निर्देश दिया। कहा कि वैसे छात्र जाे 12वीं में नामांकन समय पर नहीं करा पाएंगे उन्हें अांतरिक परीक्षा में सम्मिलित हाेने से वंचित कर दिया जाएगा। माैके पर प्राे. सत्येंद्र कुमार, प्राे. चंद्रदेव प्रसाद अादि माैजूद थे।