अमावां के वार्ड नंबर 4 में काफी इंतजार के बाद सेविका चयन का रास्ता साफ हो गया है। सीडीपीओ पूजा किरण ने बताया कि आगामी 17 मई को विशेष आमसभा का आयोजन कर सेविका का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेविका की भर्ती के लिए सरकार द्वारा निर्देशित सभी मापदंडों पर खरा उतरने वाली महिला का चयन होगा। उन्होंने बताया कि सेविका चयन के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता काम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन में विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है। नियमित रूप से बच्चे का वजन लेना और ज़रूरत के अनुसार पूरक आहार देना एवं पोषण की जानकारी देना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.