शराब के धंधे में लगे लोगों पर हो रही लगातार कार्रवाई के बाद भी ये अपने कारोबार से तौबा करने को तैयार नहीं है। अब तक जिले के सैकड़ों लोगों के घर जब्त किए जा चुके हैं। हजारों वाहनों की नीलामी हो चुकी है। कई लोगों के घरों पर बुल्डोजर भी चल चुका है। दो दर्जन से अधिक लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई हो चुकी है। शनिवार को भी जिले के 18 लोगों को फिर से सीसीए के तहत कार्रवाई की नोटिस भेजा गया है। इसमें केवल वही लोग शामिल हैं जो आदतन शराबी हैं अथवा आदतन शराब के कारोबारी। इन 18 लोगों में इसलामपुर, बिन्द और नगरनौसा के 5-5 लोगों का नाम शामिल हैं। इसके अलावा तेलमर थाना क्षेत्र के एक तो एकंगरसराय के दो लोगों को नोटिस भेजा गया है। डीएम ने इन सबों को नोटिस भेजकर निर्धारित समय में अपनी बातें रखने का मौका दिया है। अगर वे सुनवाई के समय संतोषजनक जवाब देंगे तब तो ठीक अन्यथा उन सबों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन्हें निर्धारित थाने में हाजिरी लगानी होगी। पुलिस की अनुमति के बिना ये लोग जिले से बाहर भी नहीं जा सकते। डीएम द्वारा भेजे गए नोटिस में बिन्द के जय ढाढ़ी, मनोज केवट, मनोहर चौधरी, मुन्ना चौधरी व अशोक चौधरी। नगरनौसा के जमपत पासवान, कारू पासवान, वल्लभ पासवान समेत अन्य शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.