स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर लगाए गए इनवॉरमेंट स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है। सभी स्टेशन से शहर की आबोहवा का डेटा रिकार्ड किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट आईसीसीसी-एमएसआई योजना के तहत स्थापित किया गया है। मंगलवार को रिकार्ड हुए आंकड़ों के अनुसार शहर में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक तो नहीं है लेकिन सामान्य भी नही हैं। चिंता का विषय यह है की सुबह हो या शाम सभी स्टेशनों का रिकार्ड एक समान है। जबकि शहरी क्षेत्र में देखा जाय तो कुछ इलाकों में धूलकण उड़ने की समस्या ज्यादा रहती है, इसके बावजूद भी पीएम समान है। जैसे फोर लेन बनने के कारण देवीसराय चौराहा और सीवरेज निर्माण को लेकर अस्पताल चौराहा पर शाम में काफी मात्रा में धूलकण उड़ता है। बावजूद सभी स्टेशनों पर पीएम 10 की मात्रा एक समान है। हालांकि पुअर है। लेकिन तापमान 42.94 डिग्री रहा। सीईओ विनोद कुमार ने बताया कि आईसीसीसी के तहत कई तरह के प्रोजेक्ट लगाए गए हैं। वातावरण की जानकारी के लिए पांच जगहों पर अम्बेर चौराहा, सदर अस्पताल, अस्पताल चौराहा, सोहसराय एवं देवीसराय चौक पर लगाया गया है। प्रति दिन का डेटा रिकार्ड किया जा रहा है। सभी स्टेशनों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार की स्थिति सामान्य से कुछ ज्यादा है लेकिन तापमान अधिक है।
शाम ढलते ही कम होने लगता है प्रदूषण
इनवायरमेंट स्टेशन रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को एक्युआई(एयर क्वालिटी इंडेक्स) सभी स्टेशनों का एक समान रहा। लेकिन हवा में धूलकण की मात्रा(पीएम 10) काफी ज्यादा रही। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी है वैसे-वैसे पीएम 10 की मात्रा में कमी आती गई। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 246-247 के बीच रहा लेकिन पीएम 10 सुबह में 392 रहा लेकिन शाम ढलते ही 352 पर पहुंच गया। लेकिन हवा में धूलकण की मात्रा चिंता जनक रहा।
42.94 डिग्री रहा तापमान| शहर में तापमान की बात करें तो मंगलवार को 42.94 डिग्री तापमान रहा। सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक तापमान बढ़ता । वहीं 2 बजे के बाद थोड़ी बहुत कमी आती है। सुबह 7 बजे 31.19, 8 बजे 33.98, 9 बजे 36.76, 10 बजे 38.85, 11 बजे 40.78, 12 बजे 41.72, 1 बजे 42.92 और 2 बजे 42.94 डिग्री तापमान रहा। वहीं दो बजे के बाद तापमान में थोड़ा बहुत गिरावट आया है लेकिन 42 डिग्री से कम नहीं हो पाया।
सुबह में पीएम 10 की मात्रा अधिक
हवा में धूलकण की मात्रा पीएम 10 से आकलन किया जाता है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह में पीएम 10 की मात्रा सबसे अधिक होती है। मंगलवार की सुबह 7 बजे पीएम 10 की मात्रा 392 रहा, 11 बजे तक मात्रा में थोड़ी बहुत गिरावट आया लेकिन दोपहर 12 बजे से पुन: बढ़ने लगा। पीएम 10 की मात्रा को देखा जाय तो सुबह 7 बजे 392.52, 8 बजे 367.58, 9 बजे 323.11, 10 बजे 343.75, 11 बजे 338.93, 12 बजे 316.78, 1 बजे 316.08, 2 बजे 341.97, 3 बजे 386.71 और 4 बजे 352.43 रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.