नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के दयानगर मोहल्ले में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना रमेश चन्द्र भदानी के घर हुई है। घटना के संबंध में गृह स्वामी रमेश चंद्र भदानी ने बताया कि बीती रात उनके बेटे धीरज की शादी नूरसराय के एक मैरिज हॉल में था। घर के सभी सदस्य वहीं गए हुए थे। उसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात बदमाशों ने घर के पीछे से घुसकर कमरे का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे 45 हजार नगद और पायल, चेन और अंगूठी करीब 1 लाख के जेवरात को चुरा लिया।
शादी से आज जब वे लोग घर लौटे तो घर के अंदर का नजारा देख दंग रह गए। सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। अलमीरा में रखे 45000 नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। इस मामले में नूरसराय के प्रभारी थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि अभी तक लिखित रूप में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.