नालंदा में मध निषेध विभाग के निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि मुख्यालय के दिशा निर्देश पर नालंदा के दर्जनों गांव और मोहल्ले में छापेमारी कर कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 17 बेचने वाले और 39 पीने वाले शामिल है। शराब बेचने वालों के पास से 54 लीटर चुलाई शराब भी बरामद की गई है एवं 2000 किलो अर्ध निर्मित शराब जावा महुआ को भी बरामद किया गया है।
कहां-कहां हुई छापेमारी
छापेमारी जिला के अस्थावां, लखनु बिगहा, कतरीसराय, मायापुर, मुसहरी, चक दिलावर, तुंगी, नकटपूरा, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, राजगीर, विस्थापित, पंडितपुर, सिलाव, हिलसा, इस्लामपुर आदि जगहों पर की गई है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
शराब बेचने वालों में इंदल कुमार, लालू केवट, रामाशीष चौधरी, भदउ चौधरी, कांति देवी, मुसाफिर मांझी, दिनेश मांझी, मनोज यादव, काली देवी, लखिया देवी, सूरज मांझी आदि लोग है।
छापेमारी में कौन कौन हुए शामिल
छापेमारी दल में नेहा प्रियदर्शी, विश्वजीत, रजत, अंजनी, धनंजय वीरेंद्र, अभय सहित उत्पाद विभाग की सशस्त्र बल शामिल रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.