नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड के बरडीहा निवासी स्कूल संचालक जयंत कुमार उर्फ मंटू ने मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगायी। संचालक ने बताया कि मलिकसराय स्थित ब्राइट कॉरियर पब्लिक स्कूल में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 16 मई की रात आठ बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन रीसिव करने पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार करते हुए 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी। दो दिनों में रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से उनका पूरा परिवार डरा सहमा है।
संचालक ने बताया कि रात में ही थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है। मगर, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान कॉल करने वाले व्यक्ति ने दोबारा फोन कर रंगदारी मांगी है। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से सुरक्षा मांगी है।
आवेदन देने वालों में सोहसराय के जगदीप नारायण कुमार, राजेंद्र कुमार, ईश्वर प्रसाद, विनय कुमार व अन्य शामिल थे। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.