नालंदा में भी अग्निपथ का विरोध शुरू हो गया। अभ्यर्थियों ने राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक के समीप आगजनी कर सड़क और रेल मार्ग दोनों को अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण एन एच 20 के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई तो वहीं इसका असर ट्रेनों पर भी देखा गया। उग्र छात्रों ने इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में आग लगा दी। AC बोगी समेत करीब 4 बोगी पूरी तरह जल गई। इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है।
आग लगाने से पूर्व प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाते हुए एसी बोगी में तोड़फोड़ करते हुए पहले तो लूटपाट की घटना को अंजाम दिया उसके बाद उसमें आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की संख्या बल के सामने पुलिस बलों की संख्या कम पड़ गयी।
अगलगी की घटना को रोकने का पुलिस पदाधिकारियों ने प्रयास किया मगर प्रदर्शनकारियों के सामने उनकी एक न चली। आग की लपटें उठने के बाद स्टेशन परिसर पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद प्रदर्शनकारी स्टेशन से बाहर निकल गए। दमकल की 2 गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एहतियातन भारी संख्या में सुरक्षा बलों को स्टेशन पर बुला लिया गया है।
केंद्र और मोदी सरकार के विरुद्ध अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की एवं टीओडी वापस लो की मांग पर अड़े हैं। अभ्यर्थियों की जाम की वजह से बख्तियारपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी आउटर पर खड़ी रही तो वहीं इसका असर दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पड़ा है। निर्धारित समय से जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट हो गई है। रेगुलर नौकरी और टीओडी वापस लेने की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों के जाम की सूचना मिलने के बाद बिहारशरीफ प्रखंड पदाधिकारी अंजन दत्ता सीओ धर्मेंद्र पंडित एवं दीपनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने में जुट गए हैं। बावजूद अभ्यर्थी करीब 1 घंटे से रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं हाथों में तिरंगा लिए रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर अभ्यर्थी टीओडी वापस लो के नारे लगा रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.