नालंदा में स्टेज पर प्रेमी चढ़ गया। दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की। इस पर लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया। जमकर पिटाई की। युवक का सिर फट गया और पूरा चेहरा सूज गया। युवक ने कहा कि फोन करके लड़की ने ही उसे बुलाया था। उसने कहा कि स्टेज पर मेरी मांग में सिंदूर भर दे। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें...
घटना मंगलवार रात हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है। युवक का नाम मुकेश कुमार है। लड़की भी गांव की है। मुकेश ने बताया कि पिछले एक साल से लड़की से प्यार करता था। इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई। उन्होंने लड़की की शादी तय कर दी।
प्रेमिका ने ही बुलाया था
मुकेश ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई। इसके बावजूद लड़की के परिजनों ने उसकी प्रेमिका की जबरन दूसरी जगह शादी करा दी। उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि जब उसकी शादी होने लगेगी तो वह जयमाला के वक्त आकर उसकी मांग में सिंदूर भर देगा। युवक ने ऐसा ही किया पर उसकी हरकत को लड़की के घर वाले भांप गए। सिंदूर डालने से पहले ही युवक की जमकर धुनाई कर दी गई।
युवक की हालत गंभीर, दोनों तरफ से शिकायत
जख्मी हालत में फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। यहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि वरमाला के वक्त एक लड़के की ओर से लड़की को सिंदूर देने का प्रयास किया गया था, जिसमें युवक को बुरी तरह से पीटा गया है। दोनों तरफ से आवेदन मिला है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.