नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकबीघा गांव में रविवार को महज दो हजार की खातिर चचेरे भाई ने गोली मार युवक को मौत के घाट उतार दिया । मृतक देवचरण प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र जग्गू कुमार है ।
मृतक के भाई ने बताया कि चैती छठ के 10 दिन पूर्व उसका चचेरा भाई अजय यादव चोरी से उसका केला का घौर को काट लिया था । इस बात का पता जब जग्गू को चला तो गांव में पंचायत बुलाई गई । पंचायत ने उस पर 7 हजार का जुर्माना लगाया । और तत्काल 5 हजार उसे देने का फरमान सुनाया । पंचायत के दबाव में आकर अजय यादव ने उसे 5 हजार रुपए दे दिया।
इसके बाद वह देख लेने की धमकी दिया था । रविवार को जग्गू ने उससे बकाया रुपए की मांग किया तो खुन्नस में आकर उसने घर पर चढ़कर जग्गू को गोली मार दी । गोली उसके सीने में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । जबकि मारपीट में एक महिला जुली देवी और भाई छोटे कुमार जख्मी हो गया है ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लायी । थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम सरवर ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारने की बात बतायी जा रही है । आरोपी गांव छोड़कर फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.