नालंदा में दो पक्षों में भिड़ंत:शादी समारोह में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, महिला समेत 3 लोग जख्मी

नालंदा4 महीने पहले

नालंदा जिला अंतर्गत अस्थावां थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े कूद पड़े। इसके बाद दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से महिला समेत कुल 3 लोग जख्मी हो गए ।

जख्मी लोगों में गांव निवासी कृष्ण पासवान, किरानी चौधरी एवं एक महिला शामिल है। परिजनों के द्वारा कृष्ण पासवान एवं किरानी चौधरी को बेहतर इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल लाया गया जबकि जख्मी महिला का इलाज अस्थावां रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि गांव में शादी समारोह के मौके पर डीजे बज रहा था। इसी बीच बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगा। दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में कुल 3 लोग जख्मी हो गए। इसके बाद मामले को शांत कराया गया। परिजन जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।अस्थावां थाना अध्यक्ष मोहम्मद शोएब अख्तर ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद पुलिस गांव गई थी। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। अभी तक किसी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...