नालंदा में कट्टा में कारतूस भरते नाबालिग ने बनवाया वीडियो:रील बना फेसबुक पर किया अपलोड, लिया गया हिरासत में

नालंदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नालंदा में अवैध हथियार को लेकर युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि आए दिन सोशल मीडिया पर हथियार लहराने, रील बनाने से संबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक नाबालिग ने देसी कट्टा के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहा वीडियो शुक्रवार का है। वीडियो में दिख रहा है कि किशोर देसी कट्टे में कारतूस भर रहा है और इसका वीडियो बनवा रहा है। हाल के दिनों में नालंदा में इस तरह के प्रचलन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आए दिन शादी विवाह, बर्थडे फंक्शन में अवैध हथियार लहराने और हर्ष फायरिंग करने का मामले सामने आया।

वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। हथियार की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है है।