नालन्दा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों ने बुधवार की शाम रिटायर्ड क्लर्क का थैला काटकर 5.50 लाख रुपये उड़ा लिया। पीड़ित सिद्धनाथ प्रसाद चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा छक्कन टोला के रहने वाले हैं। वे स्वास्थ्य विभाग से क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर के लिए हिलसा थाना में आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी है। शादी में खर्च के लिए बुधवार को पत्नी निर्मला देवी के साथ बाजार हिलसा आए थे। योगीपुर मोड़ स्थित एसबीआई के खाते से 5.50 लाख रुपये निकालकर थैला में रख लिया। वहां से पैदल योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे और घर जाने के लिए टेम्पो पर बैठ गये। तभी दो युवक उनके अगल-बगल टेम्पो पर बैठ गये।
थोड़ी ही देर में दोनों टेम्पो से उतरकर चलते बने। उसके बाद कटे थैले पर नजर पड़ी। रुपये गायब थे। उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को खोजने की कोशिश की, पर उनका पता नहीं चला। बदमाश बैंक से ही उनके पीछे लग गया था। हिलसा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच चल रही है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.