नालन्दा जिला अंतर्गत भागनबीघा ओपी क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास रविवार को ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी के (24) वर्षीय पुत्र राहुल कुमार चौधरी के रूप में की गई ।
मृतक के पिता ने बताया कि राहुल सुबह हरनौत से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ आ रहा था। उसी दौरान शाहपुर के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । हादसा के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया । ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है । पोस्टमार्टम करा कर परिजन को शव सौंप दी गयी है । चालक की पहचान की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.