नालंदा जिले के हिलसा थाने की पुलिस ने पिछले 24 मार्च को बढ़नपुरा गांव के तरीपर खंधा से भूमि में दफन अज्ञात युवक का सिर कटा लाश बरामद हुआ था। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने हिलसा डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठन किया। एसआईटी टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान कर हत्या के कारणों से सोमवार की शाम में पर्दा उठा दिया है।
सिर कटी लाश की पहचान पटना जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के हुंडल गांव निवासी तपेश्वर मांझी का (25) वर्षीय पुत्र चंदन मांझी के रूप में किया गया है। शव के शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस हत्यारों तक पहुंची। गिरफ्तार लोगों में महंदीपुर निवासी तेतर मांझी की पत्नी सोना देवी और उसकी बहन पिंकी देवी है। फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
क्या कहते हैं डीएसपी
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि चंदन मांझी झाड़-फूंक करने का काम करता था। झाड़-फूंक के क्रम में ही तेतर मांझी के बीमार पुत्र मनीष की मौत हो गई थी। इसके उपरांत चंदन मांझी पर मृतक के परिजन जादू टोना कर हत्या का आरोप लगाने लगे और उसे देख लेने की धमकी भी दी थी। घटना के कुछ दिनों के बाद बदमाशों के द्वारा तेतर मांझी के साढ़ू के बीमार पिता के झाड़-फूंक के लिए युवक को फिर से बुलाया गया और बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या में प्रयुक्त एक पँसुली, एक फाबरा मिट्टी खोदने वाला, माचिस का डिब्बा, सिगरेट का डिब्बा जो घटनास्थल पर बरामद हुआ और सोहन मांझी का गंजी जिसमें खून लगा हुआ है। एसआईटी टीम में हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर, दरोगा वीरेंद्र चौधरी, शकुंतला कुमारी, अर्जुन मंडल, धर्मेश गुप्ता, अमित कुमार, रवि कुमार एवं हिलसा थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.