पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से संबंध प्राप्त नालंदा के सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। द्वितीय वर्ष 2021-24 एवं तृतीय वर्ष 2020-23 के छात्रों को राहत दी गई है।
पाटलीपुत्रा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने अधिसूचना जारी कर इस संदर्भ में जानकारी दी। रेगुलर एवं व्यावसायिक परीक्षा के परीक्षा फॉर्म अब बिना विलंब शुल्क के साथ 28 मार्च तक भरे जाएंगे। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में कुल 1 लाख 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अब भी 5 हजार परीक्षार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए। वैसे ही छात्रों को राहत देने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा कार्यक्रम पहले से ही घोषित हैं। उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल डिग्री कॉलेजों में प्रैक्टिकल की परीक्षाएं चल रही है। स्नातक पार्ट वन के रेगुलर कोर्स की परीक्षा 20 अप्रैल से तो वहीं स्नातक पार्ट 2 रेगुलर कोर्स की परीक्षा 9 मई एवं स्नातक पार्ट 3 रेगुलर कोर्स की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.