नालंदा में फंदे से लटका मिला शिक्षा सेवक का शव:आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा10 दिन पहले
नालंदा में फंदे से लटका मिला शिक्षा सेवक का शव

नालंदा में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। मामला थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत करियावां गांव का है। मृतक गांव निवासी (38) वर्षीय रामनंदन मांझी है। देर शाम पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है।

शिक्षा सेवक के पद पर थे कार्यरत

घटना के संदर्भ में मृतक के परिजन ने बताया कि रामानंद मांझी हर दिन की तरह पढ़ा कर घर लौटे इसके बाद वे अपने कमरे में आराम करने चले गए। कुछ देर बाद जब उनके कमरे में झांक कर देखा गया तो वह छत में लगे हुक के सहारे लटक रहे थे।रामानंद मांझी थरथरी प्रखण्ड के जैतपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत थे। घटना के वक्त रामानंद मांझी की पत्नी शिव चर्चा में गई हुई थी। घर लौट कर आई तो घटना का खुलासा हुआ।फिलहाल परिजन आत्महत्या के कारणों के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मृतक के 3 पुत्र और 1 पुत्री है। घटना के बाद परिजनों की चीत्कार गांव में गूंज रही है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थरथरी थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। घरेलू कलह में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।