दीपनगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन के कारगिल मोड़ के समीप सोमवार को ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक का चालक और उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों की पहचान वैशाली जिला के हाजीपुर थाना क्षेत्र के वुरनिया निवासी चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार के रूप में की गई है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में विम्स कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इधर घटना में बस पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं।
बताया जाता है कि बस बिहारशरीफ से खुलकर नवादा की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर के लिए आवागमन भी है अवरुद्ध हो गया।
दीपनगर थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि ट्रक और बस को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.