नालंदा में उत्पाद विभाग के कार्यालय का घेराव:ग्रामीणों ने बेवजह गिरफ्तार करने का लगाया आरोप, उत्पाद निरीक्षक ने कहा- आरोप बेबुनियाद

नालंदा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नालंदा में उत्पाद विभाग के कार्यालय का घेराव - Dainik Bhaskar
नालंदा में उत्पाद विभाग के कार्यालय का घेराव

नालंदा में उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर और नगरनौसा थाना क्षेत्र के भोभी के ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया।

बेवजह गिरफ्तार करने का लगाया आरोप

हंगामा कर रहे लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के दौरान प्रभु केवट, मनोज केवट, जितेंद्र उर्फ छोटू ,धनंजय केवट, और टमटम केवट समेत पांच लोगों को बेवजह गिरफ्तार कर थाने ले आई है। यह कोई पहला मामला नहीं है । इसके पहले भी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। हर सप्ताह अभियान के दौरान अधिक से अधिक गिरफ्तारी दिखाने के लिए भोले भाले लोगों को गिरफ्तार कर अपनी वाहवाही लेने में उत्पाद पुलिस लगी रहती हैं । ग्रामीणों ने सभी गिरफ्तार लोगों को बेकसूर बताया और उनलोगों को छोड़ देने की विनती करते रहें।

क्या कहते हैं उत्पाद निरीक्षक

वहीं इस मामले में उत्पाद निरीक्षक राम नरेश महतो ने बताया कि पूर्व में इन लोगों के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हुआ है। इसी मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इनके कुछ साथी मौके से दो बोतल शराब लेकर भाग निकले थे । बेवजह किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो भी ग्रामीणों का आरोप है वह बेबुनियाद है।

खबरें और भी हैं...