बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत चकरसलपुर मोहल्ले में ओबीसी छात्रावास का निर्माण बिहार भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा करवाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से ग्राउंड प्लस 2 मंजिला भवन बनाने का टेंडर शिवम कंस्ट्रक्शन ने लिया है। उक्त स्थल पर हॉस्टल बनाने का कार्य एजेंसी ने प्रारंभ कर दिया है।
बीते 3 दिनों से छात्रावास के लिए पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिला है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का एक वीडियो बना लिया जिसमें दिख रहा है कि पाइलिंग के लिए किए गए गड्ढे से निकली मिट्टी युक्त बालू को ही ढलाई में उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि 3 दिनों से छात्रावास निर्माण का कार्य चल रहा है। उक्त स्थल पर बिना बालू लाए हीं पीलर के लिए बनाए गए गड्ढे से निकली मिट्टी और धूल भरी बालू का उपयोग ढलाई में किया जा रहा है। जो सरासर गलत है। इसकी शिकायत उनलोगों ने सम्बंधित अधिकारियों से भी की है।
क्या कहते हैं इंजीनियर
वहीं साइट इंचार्ज सिविल इंजीनियर बलवंत सिंह ने बताया कि बाहर से लाई गई बालू से ही ढलाई का कार्य किया जा रहा है फिलहाल बालू का स्टॉक खत्म हो गया है। आने के बाद पुनः काम शुरू किया जाएगा। साइट इंचार्ज के दाबे के इतर ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया वीडियो कुछ और ही बयां कर रहा है। बिहार भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा 100 बेड का ओबीसी छात्रावास का निर्माण चक्रसलपुर मोहल्ले में 8 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। कार्य प्रारंभ मार्च महीने में हुआ है जिसे बनाने का समय सीमा 1 साल रख़ा गया है। वहीं बिहार भवन निर्माण निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है किसी भी कीमत पर घटिया निर्माण करने कार्य एजेंसी को नहीं दिया जाएगा। इस बारे में वरीय पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा एवं चल रहे निर्माण कार्य की जांच भी कराई जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.