नालंदा में एक युवक की अपराधियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रह्लाद नगर गांव का है। मृतक थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र तांती का पुत्र निरंजन कुमार (18) है। बुधवार देर शाम में घरवालों को युवक की मौत की खबर मिली।
निरंजन की बहन ने बताया कि उसकी मां बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में भर्ती है। 11 फरवरी को ऑपरेशन होना है। जिसको लेकर उसका भाई बुधवार की शाम सूद पर रुपए के इंतजाम करने को लेकर घर से निकला था। अपराधियों बदमाशों ने पीट-पीटकर उसकी जान ले ली।
फिलहाल हत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं युवक के शरीर पर जख्म के निशान यह बयां कर रहें हैं कि बेरहमी से उसके साथ मारपीट कर उसकी जान ले ली गई है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो अपराधी उसे पीटते-पीटते प्रह्लाद नगर से अंधना मोड़ तक ले आए। वहां उसे जख्मी हालत में छोड़ फरार हो गया।
इसके बाद युवक को पास के ग्रामीण चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी, नूरसराय थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह अस्पताल पहुंचे और जांच में जुट गए।
वहीं इस मामले में नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पैसे के लेनदेन के मामले में युवक को बुलाकर मारपीट की गई। अस्पताल में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 6 लोगों पर नामजद और अज्ञात के विरुद्ध नूरसराय थाना में कांड दर्ज किया गया है। इनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.