सरमेरा थाना अंतर्गत मुख्य चौक के समीप सोमवार की रात ट्रैक्टर के टक्कर बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों ममेरे भाई की बारात जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। एक साथ दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। मृतक हरनौत थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव निवासी लगन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार और सरमेरा थाना इलाके के धनावा बिगहा निवासी श्याम देव पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार है। परिवार ने बताया कि पटना जिला के भदौर थाना क्षेत्र के महादेव मठ से बारात शेखपुरा जिला के काजीफातुचक जा रही थी। दोनों मौसेरे भाई बाइक से बारात जा रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सवारों की मौके पर मौत हो गई। दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चिंटू की पत्नी पत्नी सात माह की गर्भवती है। पुत्र का चेहरा देखने से पहले पिता दुनिया को अलविदा कह गया। मौत की खबर सुन पत्नी की दहाड़ गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष विवेकराज ने बताया कि टैक्टर को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.