नवादा शहर के नौ केंद्रों पर रविवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद पर बहाली को लेकर (प्रारंभिक) प्रतियाेगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रभारी डीएम उज्जवल कुमार सिंह एवं एसपी गौरव मंगला ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जो दो बजे तक चलेगी। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जोनल दंडाधिकारी, गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रानिक पेन इत्यादि इलेक्ट्रानिक सामग्री सहित व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह सहायक परीक्षा संयोजक बनाए गए हैं।समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। इसके वरीय प्रभार में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास एवं पुलिस निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर रहेंगे। अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद प्रवेश की अनुमति होगी। छात्रा की जांच के लिए महिला दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
परीक्षा में संलग्न सभी वीक्षकों व कर्मियों का परिचय पत्र केंद्राधीक्षक अपने स्तर से उपलब्ध कराएंगे। परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा निर्धारित अवधि के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी परिस्थिति में वीक्षक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्राधीक्षक साधारण मोबाइल फोन का ही उपयोग करेंगे तथा उनके द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं किया जाएगा। विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डा. कारी प्रसाद महतो एवं मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार रहेंगे।प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, नगर मध्य विद्यालय, कन्या इंटर विद्यालय, जीवन दीप पब्लिक स्कूल, आरएमडब्लू कालेज, केएलएस कालेज एवं कन्हाई इंटर विद्यालय।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.