नवादा में ग्राउंड में दौड़ लगा रहे एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दे कि जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के महारथ गांव के निवासी सरोवर सिंह का छोटा पुत्र 27 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो हुई है। मंगलवार को आर्मी की दौड़ लगाने गए युवक की ग्राउंड में गिरने से अचानक मौत हो गई। जिसके बाद युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक आर्मी की बहाली को लेकर लगातार सुबह-सुबह ग्राउंड में दौड़ लगाता था। युवक काफी अच्छा धावक था। लंबी ग्राउंड को दो चक्कर लगाया और तीसरे चक्कर में अचानक युवक जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते देख लोगों ने उठाया तो देखा कि युवक की सास नहीं चल रही है। तुरंत ग्राउंड में तैयारी करने वाले युवकों के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही ग्राउंड में दौड़ रहे दूसरे युवक और गांव में कोहराम मच गया। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय भाजपा के विधायक अरुणा देवी को मिली तो आनन-फानन में मृतक के परिवार से मिलने के लिए वह गांव पहुंच गई है। विधायक ने बताया कि गांव के लोगों ने कहा कि युवक आर्मी सेना में जाने के लिए काफी प्रयास कर रहा था। और इसकी फिटनेस भी अच्छी थी और इसकी दौड़ भी अच्छी थी, लेकिन अचानक मंगलवार को युवक की मौत हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.