विधायक पर हमले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च:न्यू एरिया मोहल्ला से निकला मार्च, गुस्साए लोगों ने कहा- गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन

नवादाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नवादा में वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी पर हमले के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। शहर के प्रजातंत्र चौक पर खड़े होकर कार्यकर्ताओं ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। कहा कि महिला विधायक पर हमला घोर निंदनीय है। इसमें प्रशासनिक विफलता भी है।

एक दिन पहले शहर स्थित विभिन्न छात्रावासों में बैठक हुई। लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रदर्शन के दौरान पूरे शहर को हाईजैक रखा गया। एक टारगेट बनाकर महिला विधायक पर जानलेवा हमला किया गया। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च के जरिए डीएम-एसपी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

वही आक्रोशित लोगों ने नवादा से न्यू एरिया मोहल्ला से कैंडल मार्च निकालकर पुरानी कचहरी रोड विजय बाजार होते हुए भाजपा विधायक पर हमला का निंदा करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। वही लोगों ने कहा है कि अगर महिला विधायक पर हमला करने वाले लोग गिरफ्तार नहीं होंगे तो हम लोग इसके लेकर एक बड़ी आंदोलन भी करेंगे। गुरुवार को जिस तरह से आंदोलनकारी ने महिला विधायक पर हमला किया है इसका हम लोग घोर निंदा करते हैं।मौके पर रामानुज, अंशुमान शर्मा, शुभंकर शर्मा, राजीव कुमार सहित दर्जनों उपस्थित रहे।