'इस तरह हमें छोड़कर नहीं जाइए सर...आपके बिना हमें पढ़ने में मन नहीं लगेगा सर...अब हमें विद्यालय में और छुट्टी के बाद भी पढ़ने-लिखने के लिए कौन कहेंगे सर।' ये कहते हुए विद्यालय के बच्चे अपने प्रिय दयानंद सर का हाथ पकड़-पकड़ कर और फफक-फफक कर रो रहे थे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद की विदाई का माहौल बहुत ही गमगीन हो गया। बच्चे शिक्षक का हाथ पकड़ कर रोते-बिलखते रहे, दूसरे शिक्षकों ने बड़ी ही मुश्किल से बच्चों को दयानंद प्रसाद से दूर किया। पूरा मामला नवादा जिले के नेमदारगंज उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।
नम आंखों से बच्चों ने शिक्षक को दी विदाई
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद के विदाई समारोह के दौरान यह भावुक कर देने वाला यह वीडियो सामने आया है। मंगलवार को बच्चे अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक दयानंद सर का हाथ छोड़ ही नहीं रहे थे। उन्हें विद्यालय से जाने ही नहीं रहे थे। काफी समझाते-बुझाते रहने के बाद बच्चों ने बड़े ही नम आंखों से अपने प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद को विदाई दी।
विदा हो रहे बच्चों ने अलग-अलग गिफ्ट अपने पसंदीदा शिक्षक को दी। कई छात्र और छात्राएं तो उनके हाथ को छोड़ ही नहीं रहे थे। इस दौरान एक बच्ची माइक पर अनाउंस करने लगी कि वह अपने दयानंद सर की तरह ही शिक्षक बनना चाहती है।
बच्चों ने जाते हुए शिक्षक से किया वादा
शिक्षक दयानंद प्रसाद से उनके छात्रों ने ब्लैक कमांडो से लेकर वैज्ञानिक बनने का वादा किया। प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद की विदाई के समय स्कूल के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
ऐसी और खबरें पढ़ें...
टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोईं छात्राएं, VIDEO:गले से लिपटकर रोने लगी, रास्ता रोके खड़ी थी, मैडम भी नहीं रोक सकी आंसू
नवादा में एक टीचर की विदाई पर छात्राएं रो पड़ीं। कोई गले से लिपटकर रोने लगा। किसी ने रास्ता रोक लिया। छात्राएं रो-रोकर बोलती रहीं कि मैडम प्लीज मत जाइए। आप रुक जाइए। हमें आपका पढ़ाना बहुत अच्चा लगता है। छात्राओं को रोता देख मैडम भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। पढ़िए पूरी खबर...
जमुई में टीचर का इमोशनल फेयरवेल: शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए छात्र, अभिभावक भी नहीं रोक पाए अपने आंसू
जमुई में एक शिक्षक के ट्रांसफर की खबर सुन छात्र अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। मामला जमुई जिले के चंद्रमंडी के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय करंगढ़ का है। बच्चों के प्रति अपना अटूट प्रेम देख सुरेश साह भी भावुक हो गए। वहीं इस भावुक पल को देख स्कूल के अन्य स्टाफ की आंखें नम हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.