नवादा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शिक्षक संघ के अध्यक्ष के खाते से ओटीपी मांग कर 78 हजार 6 सौ 25 की निकासी की गई है। जिसके बाद शिक्षक में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में नगर थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए। बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरपतिया व शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामजी प्रसाद के खाता से रुपए की निकासी की गई है। रामजी प्रसाद ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का खाता है।
किसान सलाहकार अशोक बर्मा नाम एक व्यक्ति ने फोन किया और 6371244063 से बात करते-करते साइबर फ्रॉड कर रुपया निकाल शिक्षक कर लिया गया।शिक्षक ने कहा कि अशोक वर्मा नामक व्यक्ति ने कहा कि पीएम किसान योजना का राशि आपके नाम से आया है। आपके अकाउंट में भेजना है।और मेरा अकाउंट नंबर बताया जो पूरी तरह सही था। फिर हमने सवाल किया कि हम शिक्षक हैं। हमें कैसे मिलेगा। फिर उधर से कहा कि जिन लोगों के पास खेत है।
सभी लोगों को यह राशि मिलेगा। अचानक बात करते-करते एक ओटीपी मेरे नंबर पर आया और हम से ओटीपी मांगा गया।तो उसी दौरान हमारे द्वारा ओटीपी बता दिया गया।और फिर कहा गया 3 किस में दो-दो हजार रुपए कर कुल 6 हजार रुपये आपके अकाउंट में जाएगा और उसी दौरान ओटीपी के माध्यम से मेरे अकाउंट से 78 हजार 6 सौ 25 रुपए की निकासी कर ली गई। मोबाइल पर जैसे ही एसएमएस आया तो फिर हमने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश किया तो हमारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
जिसके बाद आनन-फानन में सबसे पहले बैंक के अकाउंट को होल्ड लगाते हुए तुरंत नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।सबसे बड़ी बात तो यह रहा कि शिक्षक को भी साइबर क्राइम करने वाले लोगों ने 6 हजार रुपए का लालच देकर शिक्षक के अकाउंट से रुपया का निकासी कर लिया।निकाले गए रुपए वापस दिलवाने की गुहार लगाए है।आवेदन के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।बता दे कि 14 तारीख को शिक्षक मुकेश कुमार देखा था सेवी 85 हजार की निकासी की गई थी।दोनों शिक्षक नवीन नगर मोहल्ले की ही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.