डीएम यश पाल मीणा द्वारा सदर अस्पताल नवादा में औचक निरीक्षण किया गया। वे एसएनसीयू का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने हिसुआ प्रखंड में लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची पायी गया, जिसका ईलाज डाॅ0 महेश कुमार के द्वारा किया जा रहा है। जिला प्रशासन प्रोटोकाॅल के तहत बच्ची का देख-रेख और पालन-पोषण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी के द्वारा बच्ची का नामकरण किया गया जिसका नाम निशा रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने बच्ची के स्वास्थ्य की सही ढंग से देखभाल करने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सदर अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं अपडेट रखें ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि वार्ड में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक नहीं घूमेंगे। सदर हॉस्पिटल के प्रांगण में एक गाड़ी पार्किंग बनाने का भी निर्देश दिए। सदर हॉस्पिटल परिसर को हरा-भरा करने के लिए जगह जगह पर पौधारोपण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन निर्मला कुमारी,डीपीएम अमित कुमार,डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार,अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार, डाॅ0 महेश कुमार के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.