थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी बैशाखी मांझी का पुत्र छोटू कुमार बीते 81 दिनों से लापता है। जिससे स्वजनों में काफी परेशानी बढ़ी हुई है। परिजन खोजबीन कर रहें हैं, बावजूद कहीं भी अता पता नहीं चल पा रहा है।अन्ततः थक हार कर शासन प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई।लेकिन वे भी सुधि नहीं लेने को तैयार हैं। घर का एकमात्र पढ़ा लिखा हुआ व्यक्ति था। मेहनत मजदूरी कर उसके माता पिता ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाया था। वह दो भाई में सबसे छोटा है। एक बहन है। बड़े भाई मजदूरी करता है। पीड़ित बैशाखी ने बताया 4 मार्च 22 को मेरा पुत्र घर से कृषि विभाग का परीक्षा देने के लिए पटना गया था,उसके बाद 6 मार्च को परीक्षा देकर श्रमजीवी एक्सप्रेस से वापस राजगीर लौट रहा था। 10 बजकर 30 मिनट पर उसके मोबाइल नंबर 8660367229 पर बातचीत हुई,तो कहा कि राजगीर पहुंचे हैं।उसके बाद से वह घर नहीं पहुंच पाया है और मोबाइल भी बंद है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.