रैली:बिहार में भी दिव्यांगों की पेंशन प्रति माह तीन हजार रुपए हो

नवादा6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दिव्यांगो ने निकाली रैली। - Dainik Bhaskar
दिव्यांगो ने निकाली रैली।
  • दिव्यांगजनों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली, आवाज की बुलंद

अंजना दिव्यांग कल्याण समिति के बनैर तले दिव्यांग-जनों ने शनिवार को 16 सुत्री मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली सदर प्रखंड कार्यालय परिसर से निकालकर समाहरणालय के मुख्यद्वार पर पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों दिव्यांग-जनों ने अपनी मांगों लेकर आवाज बुलंद किया। इस दौरान समिति के दिव्यांगो ने कहा कि आरपीडब्लूडी ऐक्ट 2016 के तहत जमीनी स्तर पर लाने के लिए सभी विभागों के साथ-साथ सरकार को सूचित करने का कार्य करें। जिससे दिव्यांग जनो की सही समय पर उनको लाभ मिल सकें। इसमें पेंशन अन्य राज्यों की तरह 3000 रूपए प्रति माह, अंतोदय योजना के तहत 35 किलो अनाज, भूमिहीन दिव्यांगों को 5 डिसमिल जमीन, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस व लुई ब्रेल दिवस पर दिव्यांग जनो को राजकीय अवकाश एवं विशेष छूट,जिला स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए छात्रावास की सुविधा,एवं दिव्यांग जनों के लिए विशेष रोजगार कार्यालय खोला जाए। जिससे दिव्यांगो को उसकी शारीरिक गतिविधि को देखते हुए रोजगार मिल सकें। इसके साथ हीं कई प्रकार की मांगे शामिल है।