मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के 17 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। जिसमें 8 जिलों के 8 इंजीनियरिंग काॅलेज, पाॅलिटेकनिक काॅलेज, छात्रावास आदि योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किए। उन्होंने कहा कि हर जिले में पाॅलिटेकनिक और इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना की जा रही है। इस साल के अंत तक सभी जिलों में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। उच्च शिक्षा का स्तर 30 प्रतिशत से अधिक करने का लागातार प्रयास किया जा रहा है। सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल काॅलेजों में उच्च शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए 35 प्रतिशत सीट सुरक्षित की गई है। राज्य के बेहतर विकास के लिए लागातार नये-नये भवनों का निर्माण किया जा रहा है। नवादा जिला का इंजीनियरिंग काॅलेज बुधौल बस स्टैंड के पास सुसज्जित ढ़ंग से बनकर तैयार है।
सभी सुविधाओं से सुसज्जित है नवादा का इंजीनियरिंग कॉलेज: इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में एक विशाल ऑरिटोरियम का निर्माण किया गया है। इसमें 500 कुर्सियां हैं। ब्याॅज हाॅस्टल 6 मंजिला है जिसमें 300 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था की गई है। लड़कियों का हाॅस्टल 4 मंजिला है जिसमें 200 लड़कियों के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावे गेस्ट रूम, विशाल हाॅल आदि निर्मित किया गया है। प्रिंसिपल का आवास एवं असिस्टेंट प्रोफेसर का आवास सात मंजिला है जिसमें 22 फ्लैट है। सुपरवाईजर और कलर्क के लिए चार मंजिला भवन है जिसमें 15 फ्लैट है। परिचारी स्टाफ के लिए चार मंजिला भवन जिसमें 15 फ्लैट बनाया गया है। नवादा इंजिनियरिंग काॅलेज का निर्माण कार्य 17 सितम्बर 2019 को शुरू हुआ था जो 17 अक्टूवर 2021 को बनकर तैयार हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.