जिले के 5 सरकारी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू हो गयी है। इसी सत्र में नामांकन करने के लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पूर्व में जिले के एकमात्र नालंदा कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो रही थी। यहां के छात्र-छात्राओं को पीजी की पढ़ाई के लिए पटना का रुख करना पड़ता था। जदयू के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने कहा कि जिले के एसयू कॉलेज में चार विषयों की पढ़ाई गणित, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, एसपीएम कॉलेज में पांच विषयों रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, नालंदा कॉलेज में दो विषयों गणित और इतिहास, नालंदा महिला कॉलेज में एक विषय मनोविज्ञान, किसान कॉलेज में पांच विषय भूगोल, मनोविज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान, अकाउंटेंसी ग्रुप, अल्लामा इकबाल कॉलेज में छह विषय जंतु विज्ञान, उर्दू समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, इतिहास अकाउंट्स ग्रुप की पढ़ाई होगी। सभी विषयों में तत्काल सीटों की संख्या 30 निर्धारित की गई है। एसपीएम कॉलेज तथा एसयू कॉलेज हिलसा में बी. कॉम की भी पढ़ाई 60 सीटों के साथ चालू की गई। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, डा. जितेंद्र कुमार, कृष्ण मुरारी शरण, कौशल किशोर, विधान पार्षद नीरज कुमार, रीना यादव, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आरके सिंह, सभी महाविद्यालय के प्राचार्य के प्रति आभार प्रकट किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.