नवादा में नुपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन:पटना-रांची रोड को प्रदर्शनकारियों ने कर दिया जाम, टायर जलाकर सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी

नवादाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नवादा के पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है। अब ये गुस्सा एक बार फिर सड़कों पर साफ देखा जा सकता है।

जुमे की नमाज के बाद नवादा के अधिकतर मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बात नवादा की करें तो जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया।

मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया। बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से ही यह बवाल बढ़ता ही जा रहा है। देश विदेश में इस बयान की निंदा की गई, इसी के चलते बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी।।

वहीं सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के द्वारा लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा है तो लोग जुलूस ना निकाले उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है और शहर के मुस्लिम रोड तक जुलूस का एंट्री हो चुका है।

बुंदेलखंड से पार नवादा मुगला करते अचानक एक बड़ी तादाद में मुसलमान भाइयों ने नूपुर शर्मा के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोड पर निकल आए और प्रशासन लगातार मना कर रहे थे उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।सद्भावना चौक पटना रांची रोड के पास जबरदस्त उग्र प्रदर्शन लोगों के द्वारा किया जा रहा है प्रशासन के समझाने के बावजूद भी लोग मानने को लेकर तैयार नहीं है।

पटना रांची रोड को पूरी तरह जाम करके लोग आंदोलन कर रहे हैं और लगातार प्रशासन समझाने की कोशिश कर रहे हैं फिर भी लोग मानने को लेकर कोई तैयार नहीं है। वहीं सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने लगातार एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों से अपील करें कि आप जो आंदोलन जो करल रहे हो आंदोलन बिल्कुल ही जायज नहीं है ।आप लोग सीधा घर जाइए इसके बावजूद भी लोग मानने को लेकर कुछ भी तैयार नहीं है